Shayad Song Lyrics in Hindi by PlayTube

शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद

जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नही
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नही
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं

आँखों को ख़ाब देना
ख़ुद ही सवाल करके
ख़ुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम, काम करना
जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से

ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो..
जो तुम ना हो..
जो तुम ना हो.. 


SUBSCRIBE TO OUR CHANNEL FOR MORE UPDATES

@PLAYTUBE