Mat Kar Maya Ko Ahankar Hindi Lyrics by PlayTube

 मत कर माया को अहंकार

मत कर काया को अभिमान

काया गार से काची

मत कर माया को अहंकार

मत कर काया को अभिमान

काया गार से काची

हो काया गार से काची

जैसे ओस रा मोती

झोंका पवन का लग जाए

झपका पवन का लग जाए

काया धूल हो जासी

काया तेरी धूल हो जासी

ऐसा सख्त था महाराज

जिनका मुल्कों में राज

जिन घर झूलता हाथ

जिन घर झूलता हाथी

हो जिन घर झूलता हाथी

उन घर दिया ना बाती

झोंका पवन का लग जाए

झपका पवन का लग जाए

काया धूल हो जासी

काया तेरी धूल हो जासी

खूट गया सिन्दड़ा रो तेल

बिखर गया सब निज खेल

बुझ गयी दिया की बाती

हो बुझ गयी दिया की बाती

रे जैसे ओस रा मोती

झोंका पवन का लग जाए

झपका पवन का लग जाए

काया धूल हो जासी

काया तेरी धूल हो जासी

झूठा माई थारो बाप

झूठो सकल परिवार

झूठी कूटता छाती

झूठी कूटता छाती

हो झूठी कूटता छाती

जैसे ओस रा मोती

बोल्या भवानी हो नाथ

गुरुजी ने सर पे धरया हाथ

जिनसे मुक्ति मिल जासी

जिनसे मुक्ति मिल जासी

बोल्या भवानी हो नाथ

गुरुजी ने सर पे धरया हाथ

जिनसे मुक्ति हो जासी

जिनसे मुक्ति हो जासी

हो जिनसे मुक्ति मिल जासी

जैसे ओस रा मोती

झोंका...

झोंका...

मत कर माया को अहंकार

मत कर काया को अभिमान

काया गार से काची

हो काया गार से काची

जैसे ओस रा मोती

झोंका पवन का लग जाए

झपका पवन का लग जाए

काया धूल हो जासी

काया तेरी धूल हो जासी

काया तेरी धूल हो जासी

काया तेरी धूल हो जासी

काया धूल हो जासी 

 

SUBSCRIBE TO OUR CHANNEL FOR MORE UPDATES

@PLAYTUBE